दुबई प्रवास से लौटे कांग्रेस नेता वल्र्यानी सहित सभी 70 लोग कोरोना जांच परीक्षण में सामान्य पाये गये
रायपुर, 18 मार्च (आरएनएस)। दुबई प्रवास से लौटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश वल्र्यानी सहित सभी 70 लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनके घर जाकर कोरोना लक्षण की जांच की गई, जिसमें सभी सामान्य पाये गये। हालांकि इसके बावजूद सभी को 14 दिन तक ऐहतियातन अपने घर पर रहने की सलाह दी गई है। रायपुर, 18 मार्च (आरएनएस)। दुबई प्रवास से लौटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश वल्र्यानी सहित सभी 70 लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनके घर जाकर कोरोना लक्षण की जांच की गई, जिसमें सभी सामान्य पाये गये। हालांकि इसके बावजूद सभी को 14 दिन तक ऐहतियातन अपने घर पर रहने की सलाह दी गई है। श्री वल्र्यानी ने आरएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपने 70 करीबियों के साथ दुबई प्रवास पर गये थे। अपने प्रवास के दौरान वे दुबई में कारोना वायरस से बचाव हेतु वहां मास्क लगाए हुए थे। उन्होंने कहा कि वे सभी लोग 14 मार्च को दुबई से दिल्ली पहुंचे और दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के लक्षण संबंधी जांच परीक्षण कराने के बाद उनकी रायपुर वापसी हुई है। दिल्ली एयरपोर्ट में हुई जांच में सभी सामान्य पाये गये। चूंकि रायपुर एयरपोर्ट पर उस समय कोरोना वायरस की जांच हेतु कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते उनके घर पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दुबई प्रवास पर गए सभी 70 लोगों के घर-घर जाकर कोरोना लक्षण संबंधी जांच की गई। इस जांच में भी सामान्य पाये गये। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसके बावजूद ऐहतियातन उन्हें 14 दिन तक सावधानी बरतने व जरूरी उपाय करने की नसीहत दी है, जिसका हम पालन कर रहे है। श्री वल्र्यानी ने यह भी कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वालों की जांच हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके बाद अब एयरपोर्ट पर भी कोरोना लक्षण की जांच की जा रही है। ०००