ईरान से कोरोना के खौफ में जी रहे 234 भारतीय वतन लौटे

नई दिल्ली ,15 मार्च (आरएनएस)। भारत सरकार के प्रयासों से बुरी तरह कोरोना वायरस की मार झेल रहे ईरान में फंसे 234 भारतीयों को भारत ले आया गया है, जिनमें 131 स्टूडेंट और 103 तीर्थ यात्री शामिल हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि इसके लिए ईरान सरकार और भारतीय दूतावास के प्रयास सराहनीय है, जिनके कारण ईरान से विमान दिल्ली पहुंचा और यहां से फिर जैसलमेर के लिए रवाना हुआ। आर्मी के आइसोलेशन वॉर्ड में सभी आने वालों की स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद जैसलमेर के क्वैरंटाइन में रखा जाएगा। शुक्रवार को 44 यात्रियों का एक जत्था ईरान से भारत वापस लाया गया था। ईरान से 58 यात्रियों का पहला जत्था मंगलवार को भारत आया था। ईरान में शनिवार को इस खतरनाक वायरस से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही वहां का आंकड़ा 700 के करीब पहुंच गया है। देश में लगभग 13 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं। पश्चिम एशिया में ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। ईरान के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। ईरान के शीर्ष नेता खोमैनी के सलाहकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर दो सप्ताह के लिए पाबंदी लगा दी है। खाड़ी देश भी दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की चपेट में हैं। दुनियाभर में 150,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सऊदी अरब के निकटवर्ती देश ईरान में सबसे अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हैं। ईरान में 13,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 700 लोगों की मौत हो चुकी है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »