हिंसा में सबसे ज्य़ादा जान गवाने वाले 20 से 34 साल के युवा
नईदिल्ली। दिल्ली दंगे शांत होते ही अब उसमे हर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. हाल ही में गुरू तेग बहादुर अस्पताल ने एक आंकड़ा जारी किया है. अस्पताल के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली दंगे में मरने वालों में सबसे ज्य़ादा 20 से 34 साल की उम्र के युवा हैं. वहीं घायलों पर नजऱ दौड़ाएं तो यहां भी युवाओं की संख्या ही सबसे ज्य़ादा है. हालांकि मरने वालों का आंकड़ा 53 बताया जा रहा है, लेकिन 44 की मौत जीटीबी में हुई है तो उन्हीं की उम्र का आंकड़ा अस्पताल ने जारी किया है.
जीटीबी अस्पताल में अभी तक दिल्ली दंगे से जुड़े 44 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमे से 2 लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. जबकि 42 लोगों की शिनाख्त हो गई है और डेड बॉडी उनके घर वालों को दी जा चुकी है. अगर अस्पताल के आंकड़ों की मानें तो 20 से 24 साल के 9, 25 से 29 के 9, 30 से 34 साल के 8 युवाओं की मौत दंगे में हुई है. दो ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 15 से 19 साल है. 3 ऐसे भी बुजुर्ग हैं जिनकी उम्र 60 से 90 साल है.
अस्पताल के जानकारों का कहना है कि दिल्ली दंगे में घायल होने वालों में भी युवा ही हैं. खास बात यह है कि 10 से 14 साल के चार बच्चे भी इस दंगे में घायल हुए हैं. 15 से 19 साल के 24 युवक हैं। घायलों में 20 से 24 साल के बीच 52 लोग, 25 से 29 साल के 32 और 30 से 34 साल के बीच 58 लोग हैं. 60 से 64 साल के 6 लोग, 70 साल के 1, 85 साल के 3 और 90 साल के एक बुजुर्गं हैं. दिल्ली पुलिस के कई जवान भी घायल हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी जीटीबी का यह आंकड़ा खूब वायरल हो रहा है.
००