बीडीएल ने 100 करोड़ के अंतरिम लाभांश का किया भुगतान

नईदिल्ली ,05 मार्च (आरएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम (डीपीएसयू) भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) से अंतरिम लाभांश के रूप में 100.518 करोड़ रुपये का चेक प्राप्त किया। बीडीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने रक्षा मंत्री को यह चेक प्रदान किया।
हैदराबाद स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 10 रुपये मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 6.25 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की। कंपनी द्वारा घोषित यह अंतरिम लाभांश 183.28 करोड़ की प्रदत्त शेयर पूंजी का 62.5 प्रतिशत है।
इस अवसर पर सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार और रक्षा मंत्रालय तथा बीडीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »