March 4, 2020
हाईकोर्ट ने ए320 नए विमानों को लेकर सरकार समेत कंपनियों से मांगा जवाब
नई दिल्ली, 04 मार्च (आरएनएस)। दिल्ली उच्च न्यायालय ने खराब इंजन वाले ए320 नए विमान को परिचालन से हटाने की मांग वाली याचिका पर केंद्र, डीजीसीए, इंडिगो और गोएयर से बुधवार को जवाब मांगा।
मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की पीठ ने याचिका पर केंद्र, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), इंडिगो और गोएयर को नोटिस जारी किया। याचिका में दलील दी गई है कि ए320 नए विमान के पूरे बेड़े को ‘जन सुरक्षा के वृहद हित मेंÓ परिचालन से हटा दिया जाए। याचिका में आरोप लगाया गया है कि एयरबस ए320 नए विमानों के साथ तकनीकी मुद्दों से अवगत होने के बावजूद न तो नागरिक उड्डयन मंत्रालय और न ही डीजीसीए ने इन विमानों को परिचालन से हटाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया।
००