सात दिनों में दोषी सज्जन कुमार की डीटेल रिपोर्ट दे एम्स:कोर्ट
नई दिल्ली, 04 मार्च (आरएनएस)। उच्चतम न्यायालय ने 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि दोषी सज्जन कुमार गुरुवार को एम्स अस्पताल बोर्ड के आगे पेश होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल अथोरिटी को 7 दिनों में डीटेल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
कोर्ट ने उम्रकैद की सजा पाए पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 14 फरवरी को अंतरिम जमानत देने से को इनकार कर दिया था और कहा कि वह ग्रीष्मावकाश के दौरान उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। चिकित्सीय आधार पर अंतरिम जमानत का अनुरोध करने वाले सज्जन कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 दिसंबर, 2018 को उम्र कैद की सजा सुनायी थी। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत की पीठ ने स्पष्ट किया कि सज्जन कुमार की सेहत के बारे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की मेडिकल रिर्पोट पर वह सबरीमला संदर्भ मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद मार्च में विचार करेगा। सज्जन कुमार की ओर से बहस कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह से पीठ ने कहा कि बहुत से मामले हैं, लेकिन यह मामला भिन्न है और आप को उच्च न्यायालय ने दोषी ठहराया है। आप (विकास सिंह) ग्रीष्मावकाश के दौरान विस्तार से बहस कीजिए।
००