पीएम मोदी से मिली ममता , मिठाई और कुर्ता किया भेंट
नई दिल्ली ,18 सितंबर (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंची बनर्जी ने उन्हें पुष्पगुच्छ के अलावा मिठाई और कुर्ता दिया। मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद तृणमूल नेता की उनसे यह पहली मुलाकात है। बनर्जी मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के तुरंत बाद बुलायी गयी नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शामिल नहीं हुई थी। वह संसद सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलायी गयी विभिन्न दलों के प्रमुखों की बैठक में भी नहीं आयी थी। विभिन्न मुद्दों को लेकर केन्द्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तनातनी चल रही है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम के साथ चर्चा अच्छी रही है। दूसरे कार्यकाल में पीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मैं उनसे नहीं मिली थी। मैंने राज्य के लिए 13500 करोड़ रुपये की मांग की है। साथ ही राज्य का नाम परिवर्तन करना भी लंबित है। हम उनके सुझाव को भी स्वीकार करने को तैयार हैं। ममता बनर्जी ने अपनी इस मुलाकात को चेयर टू चेयर मीटिंग बताया।
उन्होंने कहा कि ये कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। ममता बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह समय दें तो मैं कल उनसे भी मुलाकात करूंगी।
00