(महत्वपूर्ण)(रायपुर)आखिर आईटी ने कराई अपनी छिछालेदर
0- जारी विज्ञप्ति में भी कुछ भी नहीं किया खुलासा
0- बाकी राज्यों में तत्काल खुलासा , तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं?
रायपुर ,02 मार्च (आरएनएस) । इंकम टैक्स विभाग की ओर से 27 मार्च को मारे गए छापे की जानकारी चार दिनों बाद दी गई। उसमें विभाग द्वारा किसी व्यक्ति विशेषा चाहे अधिकारी, व्यवसायी एवं राजनीति से जुड़े किसी के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी दे पाने में असमर्थ रहे। इंकम टैक्स कमिश्नर सुरभि अहलुवालिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में केवल गु्रप ऑफ इंडिविजुअल्स, हवाला कारोबारी, व्यवसायियों, शराब कारोबारी, खनिज कार्यों से जुड़े व्यापारी तथा अन्य प्रकरणों से जुड़कर धनराशि अर्जित करने वालों के घर छापे मारे गए। कुल 150 करोड़ रुपयों की अघोषित संपत्ति की जानकारी दी गई है। किंतु यह राशि किस व्यक्ति या एजेन्सी की है, इसका उल्लेख नहीं किया गया है। समाचार लिखे जाने तक सीएम की डिप्टी सेके्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर की तलाशी ली जा रही है किंतु अभी तक किसी भी तरह के दस्तावेज एवं अघोषित संपत्ति मिलने की जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी ओर इंकम टैक्स विभाग द्वारा 8 अप्रैल 2019 को म.प्र. के भोपाल और इंदौर में मारे छापे का खुलासा करते हुए 242 करोड़ से भी अधिक संपत्ति की गड़बड़ी , 24 जनवरी 2020 को तमिलनाडू में 532 करोड़ की गड़बड़ी एवं आंध्र-तेलंगाना में 85 लाख की ज्वेलरी, 71 लाख रुपए और पच्चीस बैंक खाते सीज कर दिए गए। इधर छत्तीसगढ़ में चार दिनों बाद भी विभाग द्वारा स्पष्ट तौर पर कुछ भी खुलासा करने की स्थिति में नहीं है।
०००