देशभर के विश्वविद्यालयों में मनेगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
नई दिल्ली, 01 मार्च (आरएनएस)। आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, आईआईएसआर से लेकर सभी विश्वविद्यालयों में पहली बार एक साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी 750 विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर एक से आठ मार्च तक महिला दिवस से संबंधित कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित करने के लिए कहा है। विवि प्रशासन को इसकी रिपोर्ट नौ मार्च शाम पांच बजे तक यूजीसी को भेजनी होगी।
यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से सभी कुलपतियों को पत्र लिख कर कहा गया है कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में सुरक्षा देने के साथ उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी भी दिलवाना चाहती है। इसीलिए विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को एक मार्च से आठ मार्च तक महिला दिवस संबंधी कार्यक्रम आयोजन का आग्रह किया जाता है। विश्वविद्यालयों को अपने कैंपस में महिलाओं व छात्राओं को बताना होगा कि शोध छात्राओं को पोस्ट डोक्टरल फेलोशिप, सोशल साइंस में रिसर्च करने पर सिंगल गर्ल चाइल्ड में स्वामी विवेकानंद फेलोशिप, डेवलेपमेंट ऑफ वूमन स्टडीज में पीजी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप आदि समेत कई स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। यौन उत्पीडऩ रोकने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताना होगा। इसके अलावा वूमन हेल्थ, समानता, मैराथन, वॉकथान, नाटक, वाद-विवाद, क्विज, वर्कशाप आदि का भी महिला थीम पर आयोजन करना होगा।
००