March 15, 2018
टंगिया से हमला कर महिला की हत्या
रायपुर, 14 मार्च (आरएनएस)। वीआईपी रोड स्थित खनूजा हाऊस में माली का काम करने वाली महिला पर टंगिया से हमला कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटनास्थल से गायब सुरक्षागार्ड पर हत्या का संदेह व्यक्त की है।
तेलीबांधा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतका सजनी निषाद पति दशरथ निषाद 35 वर्ष ग्राम फुण्डहर की रहने वाली है। मृतका वीआईपी रोड स्थित खनूजा हाऊस में माली का काम करती थी। बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर वह बंगले के गार्डन में काम कर रही थी।