(महत्वपूर्ण)(नईदिल्ली)गृहमंत्री शाह से मिले अरविंद केजरीवाल
0-विभिन्न मुद्दो पर हुई चर्चा, केंद्र के साथ मिलकर काम करने की जताई इच्छा
नई दिल्ली,19 फरवरी (आरएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है, जो करीब 20 मिनट तक चली। इस मुलाकात में दिल्ली के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।
अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात के बाद कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात बहुत ही फलदायी रही। दिल्ली से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। हम दोनों सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों को लेकर हम दोनों इस बात को लेकर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। बाद में यह पूछे जाने पर कि क्या मुलाकात के दौरान शाहीन बाग के मसले पर भी गृह मंत्री के साथ कोई चर्चा हुई तो केजरीवाल ने साफ कहा कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। गौरतलब है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं है और कानून-व्यवस्था सहित कई अहम जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अधीन है। केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्र और राज्य सरकार के बीच लगातार टकराव होता रहा। हालांकि इस बार केजरीवाल ने सहयोग के रास्ते पर चलने की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने बेहद आक्रामक तरीके से प्रचार किया था। उन्होंने शाहीन बाग सहित कई मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश की थी। चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत हासिल की जबकि बीजेपी को 8 सीटों से संतोष करना पड़ा।
००