February 14, 2020
इस्पात के उपयोग को बढ़ावा देने इस्पात मंत्रालय करेगा कार्यशाला का आयोजन
नईदिल्ली,14 फरवरी (आरएनएस)। इस्पात मंत्रालय, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से 17 फरवरी, 2020 को नई दिल्ली में एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला में रेलवे और रक्षा क्षेत्रों में इस्पात को बढ़ावा देने के बारे में ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य इस्पात और इस्पात उत्पादों की आपूर्ति में अंतराल और अवसरों की पहचान करना है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इस अवसर पर सम्मानित अतिथि होंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव, रक्षा मंत्रालय में सचिव अजय कुमार, इस्पात सचिव बिनॉय कुमार भी इस अवसर उपस्थित रहेंगे।
००