February 10, 2020
9 लाख के इनामी 03 कमांडर सहीत 07 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर,10 फरवरी (आरएनएस)। जिले की पुलिस को नक्सलियों के विरूद्व एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। नक्सली विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में लौटते हुए 09 लाख के इनामी तीन कमांडर सहीत 07 नक्सलियों ने बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल के सामने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में अमित लेकाम 03 लाख इनामी, मडकम शंकर 03 लाख इनामी, ओयाम मोटू 03 लाख इनामी, मड़कम भीमा, मड़कम जोगा, मोहन्ना सोडी और तामो हुम्मा उर्फ हेमला हुम्मा शामिल है। ये सभी नक्सली मुठभेड़, हमला, आईईडी, हत्या समेत कई नक्सल वारदात में शामिल थे। सरेंडर करने के बाद एसपी ने सभी को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया। ज्ञात हो कि इससे पहले सुकमा में 07 फरवरी को 12 नक्सली और 03 फरवरी को तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।