February 9, 2020
आप ने जताई ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका
नई दिल्ली, 09 फरवरी (आरएनएस)। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो गया। वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी। लेकिन मतगणना से पहले ईवीएम को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है।
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके ईवीएम की सुरक्षा पर चिंता जताई है। आप नेता संजय सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा पर उठाए सवाल हैं और चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान लेने की अपील करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। संजय सिंह ने लिखा कि ये किस जगह ईवीएम उतारी जा रही है आस पास तो कोई सेंटर है नही। बता दें कि इससे पहले बीती रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ और बैठक की बाद में आप नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी राष्ट्रीय राजधानी में स्ट्रांग रूम के बाहर ही मौजूद रहेंगे और नजर रखेंगे।
००