सुराज अभियान के पहले दिन मुख्यमंत्री बस्तर के बाला टोला पहुंचे
0-सरकारी भवनों का निरीक्षण कर लोगों की सुनी समस्याएं
रायपुर, 11 मार्च (आरएनएस)। लोकसुराज अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का उडऩखटोला बस्तर के लिए रवाना हुआ। सुबह करीब 9.30 बजे रायपुर से रवाना हुए मुख्यमंत्री का उडऩखटोला सबसे पहले कांकेर के चारामा स्थित बाला टोला में अचानक उतरा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बंडा टोला के सरकारी भवनों का निरीक्षण किया। लोगों की समस्याएं भी सुनी। मुख्यमंत्री ने यहां पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियों की खुराक भी पिलायी।
अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां कई समस्याओं को निराकरण भी किया। इनमे बण्डा टोला के वार्ड नंबर 6 में पानी की समस्या होने पर सोलर पंप की स्वीकृति प्रदान की। आवास पारा एवं वार्ड नंबर 7 में हैंडपंप की स्वीकृति दी। गांव के मेन रोड से शीतला मंदिर तथा आवास पारा में सीसी रोड के लिए 5-5 लाख रूपये की मंजूरी दी। ग्रामीणों की मांग पर पास के ग्राम अरोड में बैंक खोलने आवश्यक कार्यवाही करने कलेक्टर को निर्देश दिए। गांव के युवाओं को खेल सामग्री के लिए 15 हजार रूपये स्वीकृति दी। कुछ ग्रामीणों द्वारा नरेंगा का पुराना मजदूरी भुगतान नहीं होने की आवश्यकता पर सीईओ जिला पंचायत को 31 मार्च तक उनके खाते में राशि ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। कुछ लोगों ने तेंदूपत्ता बोनस नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर मुख्यमंत्री ने डीएफओ को कल ही गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए।