प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ग्राम केन्द्री की मीरा बांधे से बातचीत की

रायपुर, 27 जून (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम केन्द्री की श्रीमती मीरा बांधे से बातचीत की। प्रधानमंत्री को श्रीमती मीरा बांधे ने बताया कि उनके पति जनकलाल बांधे जो एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में लैब सहायक के रूप में कार्य कर रहे थे, कि आकस्मिक रूप से हृदयघात से मृत्यु होने पर उनके सामने दु:ख, विपदा और आर्थिक संकट की घड़ी आ गयी। ऐसे समय में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत उन्हें प्राप्त 2 लाख रूपये की बीमा राशि उनके और उनके परिवार के लिए मददगार बनकर सामने आई। गृहणी के साथ-साथ कृषि मजदूरी तक कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाली श्रीमती बांधे ने इस राशि को अपने 3 नन्हे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक में सुरक्षित रखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि इस योजना ने एक बेसहारा औरत को सहारा दिया है।
प्रधानमंत्री से बातचीत करते हुए श्रीमती बांधे ने बताया कि उन्हें गांव के बैंक मित्र योगेश्वर साहू के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी मिली थी और उनके पति ने देना बैंक के माध्यम से 330 रूपये की प्रीमियम राशि जमा कर अपना पंजीयन कराया था। पति की आकस्मिक मृत्यु होने पर एलआईसी के माध्यम से उन्हें करीब 2-3 माह में ही बीमा की राशि प्राप्त हो गई। श्रीमती बांधे से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके परिवारिक परिस्थितियों और उनके बच्चों की जानकारी ली और उनके घर में आए आकस्मिक संकट की घड़ी पर सांत्वना देते हुए कहा कि किसी के भी जीवन में ऐसे संकट एवं विपदा के क्षण आ सकते है। श्रीमती बांधे इस बात की प्रतीक है कि ऐसी जन सुरक्षा योजनाएं आकस्मिक संकट एवं विपदा में घिरे नागरिकों के लिए सहायक बनती हैं। प्रधानमंत्री ने श्रीमती बांधे से कहा कि वे अपनी बच्चों को अच्छी शिक्षा और परवरिश दें।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »