March 15, 2018
डाक विभाग ने मीलों की दूरियां दिलों में कम नही होने दी-बृजमोहन
रायपुर, 10 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज संभाग स्तरीय 3 दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी रायपेक्स- 2018 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि डाक विभाग ने देशवासियों के दिलों को जोड़े रखने का काम किया है। इस विभाग ने मीलों की दूरियां दिलों में कम नही होने दी, अपनों को जोड़े रखने में भी एक अहम् भूमिका अदा की है।