सोनिया ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के साथ बैठक की

नई दिल्ली,24 जनवरी (आरएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रियों, महापौरों तथा राज्य की निगम परिषदों के अध्यक्षों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार दोनों शीर्ष नेताओं ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया और उनसे राज्य के लोगों के कल्याण तथा उनसे किये वादों को पूरा करने की दिशा में काम करने की अपील की। छत्तीसगढ़ मामलों के पार्टी प्रभारी पी एल पुनिया भी इस बैठक के दौरान उपस्थित थे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने केपीसीसी का पुनर्गठन किया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को केरल प्रदेश कांग्रेस समिति का पुनर्गठन किया। उन्होंने 12 उपाध्यक्षों और 34 महासचिवों सहित पार्टी पदाधिकारियों की सूची को मंजूरी देकर राज्य में पार्टी का पुनर्गठन किया। केरल कांग्रेस के प्रमुख पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन हैं। पार्टी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया, ”कांग्रेस अध्यक्ष ने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के पदाधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एआईसीसी के सचिवों और कार्यकारी समिति जैसे शेष पदों की घोषणा दस फरवरी से पहले हो जाएगी।ÓÓ पार्टी की तरफ से नियुक्त नये उपाध्यक्षों में पी. सी. विष्णुनाथ, एस. राजशेखरन, जोसेफ वाझाकन, के पी धनापलन, के सी रोसाकुट्टी, पद्मजा वेणुगोपाल, मोहन शंकर, सी पी मुहम्मद, मनविला राधाकृष्णन, टी. सिद्दिकी, शरतचंद्र प्रसाद और एझुकोन नारायणन शामिल हैं। पार्टी नेता के. के. कोचुमुहम्मद को केपीसीसी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »