January 14, 2020
राजीव गांधी हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने दायर की स्थिति रिपोर्ट
नई दिल्ली,14 जनवरी (आरएनएस)। राजीव गांधी हत्या मामले को लेकर आज उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हुई। जिसमें केंद्र सरकार ने बेल्ट बम की जांच के संबंध में उच्चतम न्यायालय के समक्ष स्थिति रिपोर्ट दायर की। जांच में एक दोषी एजी पेरारिवलन शामिल है। अदालत की दो सदस्यीय पीठ की अध्यक्षता न्यायमू्र्ति एल नागेश्वर राव ने की। जिसमें न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता भी शामिल हैं।
पीठ ने स्थिति रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया और केंद्र से कहा कि वह अपने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के जरिए तुरंत पेश हों और इसपर बहस करें। शीर्ष अदालत ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के कनिष्ठों में से एक के मामले पर सुनवाई के बाद केंद्र से इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए फिर से विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। अदालत ने बिना अगली तारीख दिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है।
००