(महत्वपूर्ण)(नईदिल्ली)18 जनवरी और 2 फरवरी के बीच ‘चेंज ऑफ गार्डÓ समारोह नहीं होगा

नईदिल्ली,10 जनवरी (आरएनएस)। आगामी 18, 19, 25 और 26 जनवरी तथा 2 फरवरी के दौरान गणतंत्र दिवस परेड/बीटिंग रिट्रीट समारोह 2020 की रिहर्सल और राष्ट्रपति भवन दिवस समारोहों के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन प्रांगण में 18 जनवरी और 2 फरवरी के बीच ‘चेंज ऑफ गार्डÓ समारोह नहीं होगा।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »