गृहमंत्री अमित शाह ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
नई दिल्ली,09 जनवरी (आरएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में गुरुवार को देश में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देश के विभिन्न भागों में हो रहे प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार और अन्य शीर्ष अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय में गुरुवार को यह बैठक देश में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए आयोजित की गई। दरअसल देशभर में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन के बीच बीते दिनों खूफिया विभाग ने एलर्ट जारी कर कहा था कि आतंकवादी भीड़ का फायदा उठाकर देश में कुछ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। गौरतलब है कि यूपी में प्रदर्शन के नाम पर जमकर तोड़ फोड़ और हिंसा की गई। हालांकि बाद में इसके तार आतंकी गतिविधियों से भी जोड़ा गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच करने पर पाया कि इस विरोध प्रदर्शन को भड़काने का काम कुछ आतंकवादी समूह कर रहे थें। यही कारण था कि उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया था. बता दें कि अभी भी विपक्षी पार्टियां सीएए के खिलाफ हैं और उनका कहना है कि वह इस कानून को अपने राज्यों में लागू नहीं होने देंगे।
००