January 7, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा-शिवकुमार के खिलाफ दो हफ्ते के लिए स्थगित की सुनवाई
नई दिल्ली,07 जनवरी (आरएनएस)। उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए स्थगित कर दी है। यह साल 2010 के भ्रष्टाचार का मामला है जो बंगलूरू में जमीन अधिग्रहण से संबंधित है। येदियुरप्पा पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान यह आरोप लगा था। इसी मामले को दोबारा खोले जाने के लिए याचिका दायर की गई है।
००