January 3, 2020
दिल्ली में अकेले लड़ेंगे चुनाव: चोपड़ा
नई दिल्ली,03 जनवरी (आरएनएस)। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले लड़ेगी और जीतेगी।
चोपड़ा ने यह बयान उस वक्त दिया है जब कुछ खबरों में कहा गया है कि चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन कर सकती हैं। एक सवाल के जवाब में चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। पिछले साल लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए दोनों पार्टियों में लंबी बातचीत हुई थी, हालांकि सीटों के तालमेल पर बात नहीं बन पाई। दिल्ली में फरवरी की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।
००