January 15, 2019
पुलिस की चार्जशीट पर 19 तक टल गई सुनवाई
नई दिल्ली,15 जनवारी (आरएनएस)। जेएनयू नारेबाजी मामले में पुलिस द्वारा फाइल चार्जशीट पर सुनवाई 19 जनवरी तक के लिए टल गई है। आज पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी थी। पर मामले की सुनवाई करने वाले पटियाला हाउस कोर्ट के जज के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई टल गई है।
गौरतलब है कि जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस द्वारा चार्जशीट में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के नाम शामिल हैं। कोर्ट पुलिस के चार्जशीट पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। पुलिस तीन साल तक चली जांच के बाद चार्जशीट की कॉपी और अन्य दस्तावेजों को एक ट्रंक में लेकर कोर्ट पहुंची।