नौसैनिकों के फेसबुक प्रयोग पर बैन, युद्धपोत पर स्मार्टफोन भी नहीं ले जा पाएंगे
नईदिल्ली,30 दिसंबर (आरएनएस)। भारतीय नौसेना ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नौसेना के कर्मचारियों पर फेसबुक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी के साथ-साथ अपने शिप, डॉकयार्ड, युद्धपोतों पर भी कर्मचारी स्मार्टफोन नहीं ले जा पाएंगे। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ये कदम इसलिए उठाया गया है कि ताकि किसी प्रकार की कोई गोपनीय जानकारी लीक न हो सके। दरअसल हाल ही में सात नौसैनिकों को सोशल मीडिया पर दुश्मन को खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते पकड़ा गया था।
दरअसल हाल ही में आंध्र प्रदेश पुलिस ने जासूसी व हवाला मामले में एफआइआर दर्ज कर देश के अलग-अलग हिस्सों से सात नौसेना कर्मियों के साथ ही एक हवाला ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया। कुछ संदिग्ध लोगों से भी इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक, जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए चलाए गए अभियान को ऑपरेशन डॉल्फिंस नोज नाम दिया गया था। इस मामले की जांच के दौरान ऐसे खुलासे हुए हैं जिनके कारण नौसेना को फेसबुक बैन जैसा कदम उठाना पड़ा।
००