नागरिकता कानून के बारे में भाजपा चलाएगी जागरूकता अभियान

नयी दिल्ली,13 दिसंबर (आरएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नागरिकता संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद यह कानून बन गया है। इस अधिनियम को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रही है। जिसकी वजह से भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी कानून की विशेषताओं और इससे होने वाले फायदों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी।
पार्टी ने कहा कि इस कानून के बारे में लोगों के बीच फैलाए जाने वाले किसी तरह के दुष्प्रचार को भी वह दूर करेगी। पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि पार्टी इस विषय पर देशव्यापी अभियान की शुरूआत करेगी और उन राज्यों में सघन कार्यक्रम चलाएगी जहां इस कानून के लाभार्थियों की काफी अधिक संख्या है। घोष ने बताया कि पार्टी इस बारे में व्यापक संपर्क कार्यक्रम शुरू करेगी और इस कानून के बारे में लोगों के बीच पुस्तिका बांटेगी। भाजपा नेता ने दावा किया कि इस संशोधित कानून के तहत करीब दो करोड़ लोगों को फायदा होगा। भाजपा 14-18 दिसंबर तक दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, कोलकाता, गुवाहाटी और लखनऊ में लोगों को जागरुक करेगी। गौरतलब है कि संसद ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताडऩा के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »