सीआईसी में 13 हजार से अधिक मामले लंबित

नई दिल्ली,28 नवंबर (आरएनएस)। सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि केंद्रीय सूचना आयोग में 13,000 से अधिक मामले एक वर्ष से अधिक समय तक लंबित हैं।
कार्मिक राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया ”सीआईसी में एक साल से अधिक समय तक लंबित मामलों की कुल संख्या 13,453 है। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता प्रहरी सीआईसी में 2019-20 के दौरान 20 नवंबर तक 14,523 द्वितीय अपीलें या शिकायतें दर्ज थीं। इनमें से 11,117 मामलों का निपटारा कर दिया गया जिनमें पिछले लंबित मामले भी शामिल थे।सिंह ने बताया कि 2018-19 में ऐसे 22,736 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 17,188 मामलों का निपटारा किया गया। साल 2017-18 दर्ज ऐसे मामलों की संख्या 25,815 थी जिनमें से 29,005 का निपटारा किया गया।मंत्री ने बताया कि सरकार सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के कार्यान्वयन में सुधार के लिए कदम उठा रही है। इसके तहत कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अगस्त 2013 में आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया।सिंह के अनुसार, सरकार विभिन्न राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों (एटीआई) को प्रत्येक वर्ष निधियां मुहैा कराता है ताकि क्षेत्रीय भाषाओं में विभिन्न माध्यमों और कार्यक्रमों के जरिये आईटीआई के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »