February 17, 2018
मुख्यमंत्री ने राजधानी को दी एक नये स्टेडियम की सौगात
रायपुर, 17 फरवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर को एक नये स्टेडियम की सौगात दी। उन्होंने यहां कोटा में लगभग 17 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले एथलेक्टिस स्टेडियम (स्वामी विवेकानंद स्टेडियम) का लोकार्पण किया। डॉ. सिंह ने स्टेडियम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने एन.सी.सी. और स्काऊट्स के आकर्षक मार्च मास्ट की सलामी भी ली। मुख्य अतिथि की आसंदी से लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कोटा स्टेडियम को एथलेटिक अकादमी के रूप में विकसित करने और राजधानी रायपुर के ईदगाह भाठा स्थित हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में भी स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय लईका मड़ई का भी शुभारंभ किया।