शादी कार्यक्रम से लाखों रूपए के जेवर चुराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर, 16 फरवरी (आरएनएस)। बेबीलॉन होटल में शादी कार्यक्रम के दौरान अधेड़ के बैग से लाखों रूपए का जेवर चुराने वाली महिला सहित 5 आरोपी को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का जेवर बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमरजीत सिंह पिता स्व. ज्वाला सिंह 68 वर्ष केशपुर जिला पिलीभीठ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी कल दोपहर अपने भतीजी अमृत कौर के शादी में बेबीलॉन होटल में आया था। जहां अज्ञात चोर ने प्रार्थी के बैग में रखे सोने का छल्ला, कड़ा व चैन पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 2 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक महिला व चार पुरूष संदिग्ध दिखे। वहीं रेलवे स्टेशन के भी सीसीटीवी फुटेज पर आरोपियों के चेहरा का फुटेज मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।