ओलावृष्टि से फसल नुकसान मुद्दे पर कांग्रेस का सदन में हंगामा
रायपुर, 16 फरवरी (आरएनएस)। विधानसभा में ओलावृष्टि से किसानों की फसल नुकसान का मुद्दा कांग्रेस सदस्यों ने शुक्रवार को भी जमकर उठाया। इस मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों ने काम रोको प्रस्ताव लाकर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग सभापति से की। लेकिन सभापति ने स्थगन प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस मुद्दे पर सरकार की ओर से पहले ही बयान आ गया है। इसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन में हंगामा करते हुए गर्भगृह में जा पहुंचे, जिससे वे कांग्रेसी सदस्य स्वयमेव निलंबित हो गए।
प्रश्रकाल खत्म होते ही कांग्रेस सदस्य धनेंद्र साहू ने आंधी तूफान व ओलावृष्टि से प्रदेश में फसलों को हुए नुकसान होने का मामला उठाते हुए काम रोको प्रस्ताव की जानकारी सभापति को दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओलावृष्टि के चलते रबी फसल चौपट हो गई है। सरकार ने ग्रीष्मकालीन धान की फसल लेने पर रोक लगा दी थी।