राफेल पर कांग्रेस ने अनिल अंबानी से मांगी माफी!

नई दिल्ली,14 नवंबर (आरएनएस)। राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट ने इस सौदे पर सवाल खड़े करने वाली सभी पुनर्विचार याचिकाओं को सर्वोच्च अदालत ने खारिज कर दिया है। फैसले के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही हैंए इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने इस मसले पर ट्वीट किया है और अनिल अंबानी से माफी मांगी है। संजय झा ने अनिल अंबानी के खिलाफ टीवी डिबेट में बयान देने पर माफी मांगी। हालांकि ये माफी एक तंज के रूप में ही रही।
संजय झा ने ट्वीट कर लिखा कि अब जब सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे पर फैसला दे दिया हैए तो मैं टीवी शो के दौरान लगाए गए आरोपों के लिए सार्वजनिक तौर पर अनिल अंबानी से माफी मांगना चाहूंगा कि सर जी आप सत्यनिष्ठाए पारदर्शिता और ईमानदारी के अवतार हैं। सर जीए प्लीज माफ करें। संजय झा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आईं और लोगों ने इस ट्वीट को गहरा तंज बताया। जिसके बाद संजय झा ने एक और ट्वीट किया। संजय झा ने लिखा कि अनिल अंबानी पर मेरे व्यंग्य को गलत समझा जा रहा है। गौरतलब है कि विपक्ष के द्वारा आरोप लगाया गया कि फ्रांस की दसॉल्ट कंपनी के साथ राफेल विमान के हुए सौदे में अनिल अंबानी की कंपनी को ऑफसैट के जरिए फायदा पहुंचाया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान रैलियों में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया और जनता के 30 हजार करोड़ के साथ इससे ज्यादा अलग.अलग आंकड़े देकर अंबानी को धन देने के आरोप लगाए थे। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया हैए उसमें राफेल विमान सौदे में किसी तरह की जांच या एफआईआर को जरूरी नहीं बताया गया है। वहीं सरकार के द्वारा हलफनामा दायर करते हुए जो भूल हुई थीए उसके सुधार को स्वीकार कर लिया गया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »