बाल कलाकारों और बुजुर्गों का सम्मान
महासमुंद, 12 नवंबर (आरएनएस)। युवा संगठन के तत्वावधान में सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक मनीष चंद्राकर ने बताया कि वार्ड के बाल कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। वर्ष भर की उपलब्धियों पर मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। वार्ड के वरिष्ठजन रामस्वरूप वर्मा, रविचंद सोनी, मानबाई ध्रुव, छबि सोनी, सुमित्रा वैष्णव का सम्मान शॉल व श्रीफल से किया गया। गौ रक्षा विशेष कार्य के लिए सुमन सेंद्रे, राजा, राहुल, आकाश, विकास व पूरी टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जीतू सोनी मोहन लाल, मुरारी ध्रुव, ईश्वर साहू, जयकिशन सोनी, टिकेश यादव, तोषण ध्रुव, नाथूराम बया, सोनू सिन्हा, किशोर सोनी, दीपक सोनी, तुकाराम साहू, अभिषेक शर्मा, धनंजय, सचिन, सोहन, विकास, लक्की, लालू, ललित, सागर, सोनू, राजेन्द्र, अंकित, रवि भाई, शिवम, सूरज, राहुल, मिनेन्द्र, गंगू उपस्थित रहे।