कार्तिक पूर्णिमा पर पुण्य स्नान के साथ ही गुरुनानक देव जयंती धूमधाम से मनाई गई

रायपुर, 12 नवम्बर (आरएनएस)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महादेव घाट स्थित पुण्य सलिला खारून नदी में सुबह से ही भक्तों ने कतार में लगकर पुण्य स्नान कर हठकेश्वरनाथ के दर्शन किए। ज्ञातव्य है कि पुन्नी स्नान के बाद भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पर अक्षय सुखों की प्राप्ति होती है। पुन्नी मेला के दिन स्नान कर नदी किनारे सात प्रकार के अनाज व हरी सब्जी मूली भाठा का घर बनाकर अलग-अलग खण्ड में सात प्रकार के अनाज भरकर यथानुसार नदियों के पास दान किया जाता है। पुन्नी मेला के शुभ अवसर पर वर्षो पुरानी परंपरा के तहत आज बच्चों के मनोरंजन के लिए रइचुली झूला सुबह से ही लग गया है। वहीं आसपास के स्थान में विभिन्न खाद्य पदार्थों की दुकान के साथ ही मनिहारी सामान बेचने वालों की दुकान सुबह से ही सजकर तैयार हो गई है। पुन्नी मेले के शुभ अवसर पर मल्लाहों ने भी अपनी नाव रंग बिरंगी कतरनों के साथ सजाई है। सुबह से ही स्नान के बाद भक्तगणों द्वारा हठकेश्वरनाथ की पूजा के उपरांत नौका विहार का आनंद भी श्रद्धालु लेते दिखे।

उधर गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुनानक देव जयंती का आयोजन मुख्य स्थल खालसा स्कूल सहित शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष अरदास कर गुरुग्रंथ साहिब को प्रणाम कर किया गया । सुबह से ही शहर में गुरुवाणी के साथ ही अनेक चौपहिया वाहन में सवार भक्तों द्वारा जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष के साथ प्रभातफेरी निकाली गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »