November 11, 2019
सुअर पकडऩे बिछाए तार के करंट से जवान हुआ घायल
दंतेवाड़ा, 11 नवम्बर (आरएनएस)। दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ कैम्प समेली में पदस्थ 111वीं बटालियन का जवान अरबे के जंगल में गश्त के दौरान करेंट लगने से घायल हो गया । घायल जवान को उपचार के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है । पुलिस के मुताबिक अरबे के जंगल में ग्रामीणों द्वारा जंगली सुअर पकडऩे के लिए लोहे का तार छिपाकर बिछा रखा गया था । गश्त में निकले जवान का पैर तार में टच हो गया, जिससे जवान रवि सिंह कुशवाहा घायल हो गया। घायल जवान के पैर में करेंट लगा है। सीआरपीएफ कमांडेट डीएन लाल ने घटना की पुश्टी करते हुए जानकारी दी कि जवान रवि सिंह कुशवाहा सुबह ड्यूटी के दौरान करेंट मेें आया था, फिलहाल जवान खतरे से बाहर है।