February 15, 2018
बाघ की खाल के साथ दो गिरफ्तार
गरियाबंद, 15 फरवरी (आरएनएस)। बुधवार को जरिये मुखबिर क्राईम स्क्वाड को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति खाल तस्करी के फिराक में है। उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा उनके निर्देशानुसार क्राईम स्क्वायड टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते हुए जरण्डी नाला के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुछताछ दौरान उन्होंने अपना नाम (01) मेघनाथ पिता नकुल नेताम उम्र 38 वर्ष साकिन कुकरार थाना मैनपुर (02) कवल सिंह पिता विष्णु नेताम उम्र 28 वर्ष साकिन जरण्डी थाना मैनपुर बताया। जिसमें मेघनाथ के पास से बोरे की तलाशी करने पर उसमें 01 नग बाघ (शेर) की खाल मिली। उक्त खाल को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मैनपुर में धारा 9, 39, (ख) वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की गई।