पूर्व भाजपा सांसद विनय कटियार को भी नहीं मिलेगी सुरक्षा
नई दिल्ली ,08 नवंबर (आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर अपना फैसला कभी भी सुना सकता है। इसी बीच सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी की सुरक्षा का स्तर भी घटाने का फैसला किया गया है। इन तीनों की एसपीजी सुरक्षा चरणबद्ध तरीके से हटाई जाएगी। वहीं हिंदूवादी छवि के नेता और पूर्व भाजपा सांसद विनय कटियार की दिल्ली में मिलने वाली सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है। इससे विनय कटियार की सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। विनय कटियार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट अपना अहम ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाला है। इस फैसले के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से प्रयास भी किए जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच उनकी दिल्ली में मिलने वाली सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है। इससे उनकी सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। इससे पहले यूपी सरकार ने अप्रैल 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, आजम खान, शिवपाल यादव की भी जेड प्लस कैटेगरी सुरक्षा को हटाकर वाई कैटेगरी कर दी गई थी। वहीं, मुजफ्फरपुर दंगे के आरोपी सुरेश राणा की भी सुरक्षा हटा ली गई थी, जबकि संगीत सोम को जेड प्लस की जगह वाई कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई थी।
0