राजिम कुंभ में हुई हमारी संकल्प शक्ति की परीक्षा-बृजमोहन

रायपुर, 14 फरवरी (आरएनएस)। आज महाशिवरात्रि के दिन राजिम कुंभ 2018 का समापन हो गया। सायंकाल हुए समापन समारोह में धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंचासीन साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया। बृजमोहन अग्रवाल ने आयोजन में सहयोग करने वाले समस्त जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी एक जुटता ही कुंभ को एक सफल आयोजन बनाती है। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले कुंभ स्थल पर मची तबाही देखकर कोई नही कह सकता था कि 24 घंटे के भीतर सब ठीक हो सकता था। भगवान ने हमारी परीक्षा ली और बिना विचलित हुए हमने आत्मविश्वास के साथ दी परीक्षा पास कर ली है। बृजमोहन ने कहा कि यह हम सभी के संकल्प का कुंभ है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »