छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगी सोनिया

नयी दिल्ली ,30 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस एक नवंबर को मनाया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन कर रही है। इस समारोह का शुभारंभ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।
यहां नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के 20वें स्थापना दिवस पर राज्य की राजधानी रायपुर में एक नवंबर से 3 नवंबर तक छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा किया जाएगा। समारोह के दूसरे दिन दो नवंबर को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगी, जबकि तीन नवंबर को इस समारोह का समापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। सोनिया गांधी का छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद पहला दौरा होगा।
नजर आएगी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति
अपने स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और अन्य कलाओं का प्रदर्शन होगा। सांसकृतिक प्रस्तुतियों के ओतप्रोत इस समारोह में राज्य के लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य, वादन, गायन के साथ गीत-गजल एवं सुगम संगीत के जरिए कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कार्यक्रमों में पंडवानी गायन, पारम्परिक नृत्य पंथी, गेड़ी, गौरी-गौरा, राउत नाचा, करमा, सैला, गौर, ककसाड़, धुरवा, सुआ नृत्य, सरहुल नृत्य, सैला नृत्य, राउत नाच, और ककसार नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इस समारोह में अन्य राज्यों के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »