दो सगी बहनों की आग से जलकर मौत
रायपुर, 13 फरवरी (आरएनएस)। महासमुंद जिले के कोमाखान के ग्राम उखरा में दो सगी बहनों की आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या मानकर घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उखरा निवासी बेनुराम चौरे की दो पुत्री मनीषा 23 वर्षीय एवं गरिमा 18 वर्षीय घर में अकेली थी। उनके पिता, बुआ व भाई गिरधर काम से बाहर गए हुए थे। बेनुराम प्राथमिक शाला परेरापाली में शिक्षाकर्मी है। रोज की तरह ेनुराम घर के चैनल गेट में ताला लगाकर चॉबी दोनों बहनों को देकर स्कूल चले जाते थे। आज भी वह स्कूल गये थे। घर में दोनों बहनों के अलावा कोई नहीं था। इसी दौरान दोनों बहनें आग से बुरी तरह जल गई। घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रारंभिक जांच में पता चला कि जहां युवतियों जली अवस्था में मृत पड़ी थी, वहां मिट्टी तेल फैला हुआ था। पुलिस इस तथ्य के आधार पर यह आशंका जता रही है कि शायद दोनों बहनें खुद पर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या की है। हालांकि आत्महत्या करने का कोई कारण का पता अभी नहीं चला है। बहरहाल पुलिस शवों को पीएम के लिए भेज कर जांच में जुटी हुई है।