July 1, 2018
तीन लाख का ईनामी नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
सुकमा, 01 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने आज सुबह हुयी मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली जनमिलिशिया कमांडर जग्गू को मार गिराया। मारा गया नक्सली तीन लाख का ईनामी है।
सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि बड़ेशेट्टी इलाके में पुलिस की संयुक्त टीम रवाना हुयी थी। ग्राम मुलेर के गंधारपारा जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फौरन मोर्चा संभालते हुए पुलिस बल ने गोलियां दागीं। लगभग एक घंटे तक रूक-रूककर हुयी फायरिंग के बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर रफूचक्कर हो गए। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली जग्गू का शव बरामद किया गया है।