अनुपातहीन संपत्ति मामले में फरार लिपिक चढ़ा एसीबी के हत्थे
रायपुर, 13 फरवरी (आरएनएस)। अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने के एक मामले में, फरार आरोपी, ऋषि कुमार सिंह, सहायक वर्ग-3, भू अभिलेख शाखा, कलेक्टोरेट, अंबिकापुर को आज दिनंाक 13.2.2018 को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय, अंबिकापुर के समक्ष पेश किया गया एवं न्यायालय के आदेशनुसार उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने की सूचना प्राप्त होने पर, गोपनीय सत्यापन पर प्रथम दृष्टया धारा 13(1)ई, 13(2) पी.सी.एक्ट.1988 का अपराध घटित होना पाए जाने पर ऋषि कुमार सिंह, सहायक वर्ग-3, भू अभिलेख शाखा, कलेक्टोरेट, अंबिकापुर के विरूद्ध उक्त धाराओं का अपराध पंजीबद्ध कर, सक्षम न्यायालय से तलाशी का वारंट प्राप्त कर दिनंाक 18.6.2013 को आरोपी के शांति विला, केदारपुर, अंबिकापुर एवं ग्राम-सरंगवंा एवं ग्राम-डिगमा स्थित फार्म हाउस की तलाशी ली गई थी। विवेचना पर आरोपी का कुल व्यय 4,49,46,736 रू0 एवं आय 39,11,079 रू0 पाई गई और इस आरोपी द्वारा 4,10,35,657 रू0 की अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करना पाया गया जो उसकी कुल आय की तुलना में 1049 प्रतिशत अधिक है ।