भूपेश सरकार में प्रत्येक ग्रामों में बिना किसी भेदभाव केे विकास हो रहा है: अशोक साहू

0-ग्राम ओदरागहन में हुआ सुगम सड़क मार्ग का शुभारंभ
पाटन, 09 मई (आरएनएस)। पाटन ब्लाक के ग्राम ओदरागहन में बहुप्रतीक्षित मांग मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत शीतला पारा से स्कूल पहुंच मार्ग 2 पार्ट लगभग 10 लाख के निर्माण कार्य का शुभारंभ सीएम भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, रमन टिकरिहा सभापति जप,भेष आठे जोन प्रभारी,भोज रघुवंशी सेक्टर प्रभारी,चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ने श्रीफल तोड़कर किया।
समस्त ग्रामवासियों ने सुगम सड़क की स्वीकृति के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ओएसडी आशीष वर्मा, जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू सहित कांग्रेस संगठन का आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किए।इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण गंजीर पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, होमेश साहू उपसरपंच,महेंद्र साहू,अशोक साहू,हेमंत साहू,मंगतू साहू,समय साहू,समय साहू,संतोष साहू, टामन साहू,चंद्रिका साहू,महेश साहू,लक्ष्मी साहू,मानसिंग साहू,सुरेश साहू,जनक साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
000

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »