(महत्वपूर्ण)(नईदिल्ली)भारतीय संस्कृति की परंपराओं को नई शिक्षा नीति का हिस्सा बनाना जरूरी: नायडू
नई दिल्ली ,20 अक्टूबर (आरएनएस)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुजुर्गों के प्रति बुरे बर्ताव को सामाजिक बुराई बताते हुये कहा है कि युवा पीढ़ी को इस बुराई से दूर रख कर देश के उज्जवल भविष्य के लिये भारतीय सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और इनके इतिहास को नयी शिक्षा नीति का हिस्सा बनाना जरूरी है।
नायडू ने रविवार को ‘वरिष्ठ नागरिक सम्मानÓ समारोह में कानूनविद के. पारासरन को सबसे विख्यात वरिष्ठ नागरिक सम्मान से नवाजते हुये कहा कि भारतीय सभ्यता में अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान का जो भाव हमें सिखाया जाता है, उन मूल्यों पर हमें गर्व है, जिसके कारण ही समाज में वरिष्ठ जनों को आदर के साथ शीर्ष स्थान पर प्रतिष्ठित किया जाता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, परिवार की प्रतिष्ठा, परंपराओं और औचित्यपूर्ण मूल्यों के संरक्षक होते हैं। मौजूदा दौर में यह कड़ी टूट गयी है जिसे इस पीढ़ी में जोडऩे की जरूत है। उपराष्ट्रपति ने माता पिता को अकेले उन्हीं के हाल पर छोडऩे की नयी पीढ़ी में बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि बुजुर्गों के प्रति यह बर्ताव सामाजिक बुराई है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को अपनी संतान की उपेक्षा, भावनात्मक एवं शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ रहा है। नायडू ने समाज, खासकर युवाओं की इस सोच में बदलाव की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि बच्चों को अपने परिवार के बुजुर्गों की देखभाल अपना अनिवार्य उत्तरदायित्व समझकर करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपराओं, संस्कृति, विरासत और इतिहास से जुड़े सभी पहलुओं को नयी शिक्षा नीति में शामिल किए जाने की जरूरत है जिससे देश और युवा पीढ़ी को बेहतर भविष्य प्रदान किया जा सके। ‘वरिष्ठ जन दिवसÓ के अवसर पर पारासरन को सम्मानित करने की सराहना करते हुये नायडू ने कहा कि 92 साल की उम्र में भी वरिष्ठ कानूनविद पारासरन की आज भी सक्रियता उन्हें ‘इंडियन बार का पितामहÓ कहे जाने का वास्तविक हकदार बनाती है।
००