February 12, 2018
तुलजा भवानी मंदिर परिसर में नारायण मंत्र साधना विज्ञान का आयोजन
राजिम, 12 फरवरी (आरएनएस)। राजिम कुंभ कल्प के अवसर पर तुलजा भवानी मंदिर परिसर ब्रम्हचर्य आश्रम के पास अंतराष्ट्रीय सिध्दाश्रम साधक परिवार मां भगवती नारायण सेवा समिति छत्तीसगढ़ इकाई के तत्वावधान में नारायण मंत्र साधना विज्ञान का आयोजन महाषिवरात्रि के पावन अवसर पर शाम 4 बजे से एक दिवसीय गुरू पूजन मंत्र जाप हवन पूजन के साथ पारद शिवलिंग अभिषेक शोड़सोपचार पूजन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयेाजन प्रांताध्यक्ष प्रमुख गुणवंत राव घाटगे, डॉ. रविन्द्र यादव रायपुर जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में हो रहा है। किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में लकेश्वर चंद्रा, भगवती साहू, का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर अंचल से साधकगण पहुंचे हुए है।