रायपुर, 08 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रोडियोवार्ता लोकवाणी को आज यहां पुरानी बस्ती रायपुर में लोगों ने उत्साह के साथ सुना। रोडियोवार्ता में मुख्यमंत्री ने आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास पर विस्तार से बातचीत की। लोकवाणी में आदिवासी इलाकों में राजस्व विभाग की सुविधाएं देने के लिए नई तहसीलों और अनुविभागों का गठन, वनवासियों से वनोपजों का समर्थन मूल्य पर खरीदी, आदिवासी क्षेत्रों के दूरस्थ, अन्दरूनी गांवों तक सड़के बनाने, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मलेरिया मुक्त बस्तर के लिए प्रयास और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के व्यापक इंतजाम सहित आदिवासी इलाकों में रोजगार देने के लिए वनोपज आधारित उद्योगों की स्थापना के प्रयासों की जानकारी लोगों को काफी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण लगी। लोकवाणी सुनने के बाद लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। रायपुर पुरानी बस्ती के सुनील शेरके ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार आदिवासियों की संस्कृति के संरक्षण के साथ उनके समुचित विकास के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही हैं। अंजना भट्टाचार्य ने कहा कि लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य से खरीदी से वनवासी आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे जिससे उनका समुचित विकास होगा। इसी तरह से मल्लिका प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने लोकवाणी में काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण, स्कूल आश्रम और छात्रावासों की व्यवस्था से आदिवासी बच्चों का शैक्षणिक विकास और आदिवासियोें को हाट बाजार में ही इलाज की व्यवस्था को सराहनीय बताया। इसी तरह से हेमलता सेन विनोद यदुराहनीय बताया।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »