मेकाहारा से लौटे मरीज का जिला अस्पताल में सफल इलाज

बलौदाबाजार,04 अक्टूबर (आरएनएस)।  जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) के सहयोग से यहाँ जिला अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं एवं सेवाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। गत वर्ष 2018 में जिला अस्पताल में रिकार्ड 768 सर्जरी हुई, जो कि राज्य के सभी 27 जिला अस्पतालों में सर्जरी के मामले में सबसे ज्यादा है। इसका श्रेय डीएमएफ के सहयोग से यहां सेवारत सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ शंकर शरण बाजपेई एवं उनकी टीम को जाता है। उन्होंने हाल ही में एक जटिल आपरेशन तो ऐसे किये है,जिसे मेकाहारा रायपुर के डॉक्टरों ने गंभीर मानते हुए घर लौटा दिया था। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से जिला अस्पताल मरीजों के सेवा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
सिविल सर्जन डॉ अभय सिंह परिहार ने बताया कि अमेरा निवासी मोतिन बाई साहू काफी दिनों से पेट दर्द और भारीपन से परेशान थी। उन्होंने रायपुर के बड़े अस्पताल मेकाहारा में दिखाया। डॉक्टरों ने जांच कर गंभीर बीमारी बताते हुए उन्हें वापस भेज दिया। मोतिन लौटकर निराश मन से जिला अस्पताल आई। जिला अस्पताल में उनका फिर से गहन जांच किया गया। जांच में उनके गर्भाशय में 600 सीसी का गांठ पाया गया। सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. शंकर शरण बाजपेई और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. अशोक तिवारी ने मिलकर पूरी टीम भावना के साथ कामयाब आपरेशन किये। मोतीन बाई आज पूर्णतः स्वस्थ है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »