October 2, 2019
राज्यपाल ने गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत
रायपुर, 02 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज यहां राजभवन के कांफ्रेंस हॉल में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। निबंध प्रतियोगिता में संस्कृत महाविद्यालय के छात्र श्री रमेश कुमार बारीक ने प्रथम स्थान, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के छात्र तारकेश्वर वर्मा ने द्वितीय स्थान और दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय की छात्रा सुश्री ऋतु डनसना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय की छात्रा सुश्री वंदना साहू ने प्रथम स्थान, सेंट पेलौटी कॉलेज की छात्रा सुश्री शिखा बघेल ने द्वितीय स्थान, दिव्यांग महाविद्यालय की छात्रा सुश्री ओम श्रद्धा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।