कस्तूरबा के गांधी’ एकांकी नाटक का मनमोहक मंचन : विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद और विधायकगण नाटक देखकर हुए मंत्रमुग्ध
रायपुर, 02 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आज विधानसभा स्थित ऑडिटोरियम में ’कस्तूरबा के गांधी’ एकांकी नाटक का जीवंत प्रस्तुतिकरण कल्पना से परे रहा। एकांकी नाटक में हुए मंचन के जरिए गांधी जी के जीवन के अनछुए पहलुओं के बारे में जानने-समझने का अवसर मिला। इस नाटक में गांधी जी का अभिनय कर रहे श्री टिकम जोशी और कस्तूरबा गांधी की अभिनय कर रही सुश्री नवदीप कौर की अभिनय कला से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण सहित सभी दर्शक भाव-विभोर हो उठे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एकांकी नाटक की प्रशंसा करते हुये कहा कि गांधी जी का जीवन एक दर्शन है, संस्कार है। नाटक में गांधी जी की अफ्रीका यात्रा से लेकर भारत दर्शन सहित उनके कृतित्व का कलाकारों द्वारा मनमोहक ढंग से प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस मौके पर मंत्रीगण श्री रविन्द्र चौबे, श्री मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव कुमार डहरिया, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, श्री अमरजीत सिंह भगत, श्री जयसिंह अग्रवाल, श्रीमती अनिला भेडि़या, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित विधायकगण, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। संसदीय कार्य मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आभार प्रदर्शन किया। एकांकी नाटक का आयोजन विधानसभा के तत्वाधान में आयोजित किया गया।