भारतीय वासु सेना 8 अक्टू. को 87वां स्थापना दिवस मनायेगी

नईदिल्ली,29 सितंबर (आरएनएस)। भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर को पूरे गर्व के साथ अपना 87वां स्थापना दिवस मनायेगी। इस दिन वायु सेना दिवस परेड सह प्रतिष्ठापन समारोह वायु सेना के विभिन्न विमानों द्वारा एक शानदार प्रदर्शन वायु सेना स्टेशन हिंडन (गाजियाबाद) में संपन्न होगा। इस वायु प्रदर्शन के लिए पूर्वाभ्यास 1 अक्टूबर 2019 (मंगलवार) से शुरू हो जाएगा। वैसे सामान्य क्षेत्र जहां से विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे, वो हैं वज़ीरपुर पुल – करावलनगर – अफज़लपुर – हिंडन, शामली – जिवाना – चांदीनगर – हिंडन, हापुड़ – पिलखुआ – गाजियाबाद – हिंडन।
ये प्रदर्शन वायु सेना के एन-32 विमानों के प्रसिद्ध आकाश गंगा टीम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के साथ स्काई डाईवर्स के प्रदर्शन के साथ 8 बजे शुरू होगा।
फ्लाईपास्ट में विंटेज विमान, आधुनिक परिवहन विमान और फ्रंटलाइन लड़ाकू विमान शामिल होंगे। यह समारोह 10बजकर 52 मिनट पर स्पेल बाइंडिंग एरोबैटिक डिस्प्ले के साथ संपन्न होगा।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »