उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 32 उम्मीदवारों की सूची
नई दिल्ली,29 सितंबर (आरएनएस)। भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए चित्रकोट से लाचुराम कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने यूपी की 10, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 2-2 सीटों पर उम्मीदवार सहित 32 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अपना दल से खटपट पर पूर्ण विराम लगाते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रतापगढ़ सीट फिर से अपने सहयोगी के लिए छोड़ दिया है। हालांकि इस सीट पर उम्मीदवार के सवाल पर भाजपा और अपना दल के बीच रस्साकसी जारी है। पार्टी ने रविवार को असम की 4, बिहार-छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना की 1-1, केरल की 5 और सिक्किम की 2 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। इन सीटों पर हरियाणा और महाराष्टï्र विधानसभा चुनाव के साथ मतदान कराए जाएंगे। उपचुनाव के लिए सोमवार नामांकन का आखिरी दिन है।
गौरतलब है कि उपचुनाव में सबकी निगाहें प्रतापगढ़ सीट पर थी, जहां अपना दल के संगम लाल विधानसभा चुनाव में जीते थे। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में संगम लाल को टिकट दिया था। इसके बाद राज्य नेतृत्व ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष इस सीट पर खुद लडऩे की इच्छा जताई थी। जबकि अपना दल इस सीट को किसी कीमत पर छोडऩे केलिए तैयार नहीं था। अंत में केंद्रीय नेतृत्व ने प्रतापगढ़ सीट फिर से अपना दल को देने का फैसला किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस सीट पर प्रत्याशी के नाम को ले कर मंथन का दौर जारी था। भाजपा इस सीट पर अपने नेता को अपना दल के कोटे से चुनाव लड़ाना चाह रही है, जबकि अपना दल इसके लिए तैयार नहीं है।
कौन कहां से उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश
गंगोह किरात सिंह
रामपुर भरत भूषण गुप्ता
इगलास (सु) राजकुमार सहयोगी
लखनऊ कैंट सुरेश तिवारी
गोविंद नगर सुरेंद्र मिथानी
मानिकपुर आनंद शुक्ला
जैदपुर (सु) अंबरीष रावत
जलालपुर राजेश सिंह
बेल्हा (सु) सरोज सोनकर
घोसी विजय राजभर
हिमाचल प्रदेश
धर्मशाला विशाल नेहरिया
पछाड़ रीना कश्यप
पंजाब
फगवारा- राजेश बग्गा
मुकेरियां- जंगीलाल महाजन
००